शुक्रवार, 25 अगस्त 2017
क्या है शाबर मंत्र और कैसे यह काम करते है
वेद और ग्रंथों के मुताबिक तंत्र और मन्त्र शास्त्र भगवान् शिव की देन है और शाबर मन्त्र उसी शास्त्र पर आधारित हैं || मगर जो आज के समय में शाबर मन्त्र इस्तेमाल किये जा रहे हैं वो असली शाबर मंत्रो का विकसित रूप हैं, जो की एक परम ज्ञानी महात्मा श्री गोरक्षनाथ जी जो की नाथ पंथ से हैं, ने किया था ||
शाबर मंत्रो में जो शब्द इस्तेमाल किये गए हैं वो हमारी रोज़ की भाषा में इस्तेमाल में आने वाले ही शब्द है || शाबर मन्त्र का उचारण बहुत आसान होता है और यह मन्त्र बहुत शक्तिशाली होते हैं और यह बहुत जल्दी रिजल्ट देते हैं || इनमे से कुछ मंत्रो का मतलब स्पष्ट होता है और कुछ मंत्रो का कोई मतलब ही नहीं होता ||
जब इन मन्त्रों का उचारण किया जाता है तो जाप करने वाले के मुख से ऐसी ध्वनियां निकलती है जो लौकिक और अलौकिक शक्तियों को खींचती है और उन् शक्तियों की मदद से कोई भी कार्य करवाया जा सकता है || शाबर मंत्रो को कोई भी इंसान बदल नहीं सकता अगर वो बदलता है तो यह मन्त्र काम नहीं करते ||
Tags
# shabar mantra
shabar mantra
Labels:
shabar mantra
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें