Ashu Mehatrani Shadhana आशु मेहतरानी साधना
यह बहुत ही पावरफुल और खतरनाक है साधना किसी भी प्रकार की चौकी या तन्त्र को उखाड़ फेकती है । आशु मेहतरानी इस्माइल योगी की शिष्या है जिनका शहर विद्या में बहुत महत्व है कई मन्त्रो में इनकी दुहाई भी लगती है ।
ऊँ नमो आदेश गुरु को कामरु देश कामाख्या देवी कामरु देश का मरघट मसान मरघट मसान को जगाऐ उस मे बैठी आसुँ मेतारानी सोने का टोकरा रूपे की झाड़ू तांबे का ठीकरा लिली घोड़ी लिली लगाम मरघट मसान जाग कर चढा चली आशु मेहतरानी करोड़ दौड़ करी 84 कौस की दौड़ करी सवा लाख भंगी औघड़ अगडी चले सवा लाख भंगी औघड़ पिछड़ी चले 900 अघोड़ दाएं चले 900 औघड़ बाएं चले 1600 सो मरघट मसान चले चौर्यासी भैरव 56 कलवा 52 वीर 64 जोगनी नो नर सिंह वीर चले अरे किसके कहने पर चलेंगे आशु मेहतरानी के कहने पर चले आशु मेहतरानी किसके कहने पर चलेगी मेरे कहने पर चलेगी मेरे गुरु उस्ताद के कहने पर इसी पल मेरे काम के लिए चलेगी जिस काम का बोलूं उस काम को तत्काल कर लाएगी नहीं तो गांव बांध गांव की सीमा मुंडेर बांध शहर बांध शहर की सीमा बांध जमीन बांध आसमान बांध सवा लाख भंगी औघड़ अगड़ी बांध सवा लाख भंगी ओघड़ पिछडी़ बांध 1600 सो मरघट मसान को बांध 84 भैरव 56 कलवा 52 वीर 64 जोगनी नो नर सिंग को बांध एक लाख 80000 52 पीर को बांध डाकनी को बांध शकनी को बांध भूत पलीत प्रेत पिशाच को बांध जिन्ना को बांध जिन्नता को बांध नजर बांध ठुकर बांध दिठ मुठ जादु कमण 36 प्रकार के ताव तिजोरीया रोग दोष नौ नाडी़ 72 कोटे रोम रोम चम चम से हाड़ हाड़ से हाड़ की पुतली बांध माथे की विधिया बांध तीन लोक के प्रकृति का रोग धोक को बांध हिंदू के जलते श्मशान को बांध मुसलमान के दफनाते कब्रिस्तान को बांध चुंडाय मुंडाय धामु बैरी गुंगी आओ 12 लाख वेरका वाली 13 लाख त्रिशुल वाली 14 लाख खाप्पर वाली 9 लाख लवणी वाली इसी वक्त हाजिर नी होवे तो आशु मेहतरानी तीन लोक में चुगल खोर कहलाए गले पर छुरी फिरे मोतिया के रक्त में स्नान करें इतने पर भी इसी हाजिर नहीं होवे तो श्याम मेतर के रक्त का पान करें बेटा मदारी से हराम सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की करोड़ करोड़ आन दो कुत्ते की आज्ञा फिरे चले मंत्र शब्द सांचा पिंड काचा मेरे गुरु का शब्द सच चले मंत्र गुरु गोरखनाथ वाचा
इस मन्त्र कि विधि उपलब्ध नही है उपलब्ध होने पर दे दी जयेगी
नोट:- ओर इन से सबन्ध मन्त्रो को जाने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें