Hanuman Shabar Mantra
हुनमानजी , भगवान शिव का अवतार हैं. भगवान हनुमान के रूप में तेजी है जैसी तेजी हमारे मन में होती है क्यूंकि उनकी गति वायु देव की तरह हैं. भगवान हनुमान का अपनी इन्द्रियों पर पूरा नियंत्रण है जैसे वायु देव का. शाबर हनुमान मंत्र दुश्मनों के द्वारा फैलाई गयी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की क्षमता रखता है. हनुमान मंत्र और शाबर वशीकरण मंत्र में एक समानता भी हैHanuman Shabar Mantra |
हनुमान पूजा के समय Hanuman Mantra का जाप करने से भी लाभ मिलता है । यदि आपके जीवन में कुछ भी अमंगल हो रहा है और आप सारे उपाय कर चुके है फिर भी आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।
तो आप हनुमान जी के इन विशेष मंत्रो का जाप करे । आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा ।
हनुमानजी की रक्षा प्राप्त करने के लिए आप गुरु गोरखनाथ द्वारा अविष्कृत इस चमत्कारिक साबर मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं।
रक्षा मंत्र
।।ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम,
धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि
आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा,
लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।
हनुमान शाबर मंत्र
हनुमान जाग किलकारी मार तू हुंकारे
राम काज सँवारे ओढ़ सिंदूर सीता मैया का
तू प्रहरी राम द्वारे मैं बुलाऊँ ,
तु अब आ राम गीत तु गाता आ नहीं आये तो
हनुमाना श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई
शब्द साँचा पिंड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा
विधि :-
हनुमान शाबर मंत्र का जाप करने के लिए काला कपड़ा पहनकर शुक्रवार से शुरुआत करें. इस मंत्र की माला लें और उस माला का 5 बार जाप करें लगातार 5 दिन तक. साधना के अंत में भगवान हनुमान की पूजा और माला के लिए एक गढ्ढा खोदें और जमीन में ये माला डाल दें.
हनुमान शाबर मंत्र
ॐ नमो देव लोक दिविख्या देवी |
जहाँ बसे इस्माईल योगी | छप्पन भैरों | हनुमन्त वीर |
भूत प्रेत दैत्य को मार भगावे |
पराई माया ल्यावे |
लाडू पेड़ा बर्फी सेब सिंघाड़ा पाक बताशा |
मिश्री घेवर बालूसाई लोंग डोडा इलायची |
दाना
तेल देवी काली के ऊपर |
हनुमन्त गाजै |
एती वस्तु में चाहि लाव |
न लावे तो तैंतीस कोटि देवता लावें |
मिरची जावित्री जायफल हरड़े जंगी – हरड़े
बादाम छुहारा मुफरे |
रामवीर तो बतावें बस्ती |
लक्ष्मण वीर पकडावे हाथ |
भूत प्रेत के चलावें हाथ |
हनुमन्त वीर को सब कोऊ गाव |
सौ कोसां का बस्ता लावे |
न लावे तो एक लाख अस्सी हजार वीर |
पैगम्बर लावे |
शब्द साँचा |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |
विधि :-
किसी भी खाली स्थान या खाली कुआं देखे । वहां पर लाल मिट्टी से हनुमान जी के मूर्ति बना ले । उस मूर्ति पर सिंदूर और चोला चढ़ा कर हनुमान जी के इस मन्त्र का जाप करे । इस मन्त्र का 21 दिन तक लगातार जाप करे । आपको लाभ अवश्य होगा ।
Panchmukhi Hanuman Mantra
Panchmukhi hanuman mantra एक बहुत की शक्तिशाली और अद्भुत मंत्रो में से एक है ये मन्त्र किसी भी प्रकार के दुःख , संकट को दूर करने की क्षमता रखता है भगवान हनुमान की शक्ति और बहुबल को कौन नहीं जानता ।
ऊँ ऐं श्रीं ह्रीं ह्रीं हं ह्रौं ह्रः ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय
भूत-प्रेत-पिशाच ब्रह्म राक्षस शाकिनी डाकिनी यक्षिणी पूतना
मारीमहामारी राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकान्
क्षणेन हन हन,भंजय भंजय मारय मारय,क्षय शिक्षय
महामहेश्वर रुद्रावतारऊँ हुम् फट स्वाहा ऊँ नमो
भगवते हनुमदाख्याय रुद्राय सर्व दुष्टजन मुख स्तम्भनं कुरु
स्वाहाऊँ ह्रीं ह्रीं हं ह्रौं ह्रः ऊँ ठं ठं ठं फट् स्वाहा.
इस मन्त्र का जाप दिन में कम से कम 11 बार करे । ऐसा करने से आपके सारे दुःख , दर्द, दूर हो जायगी । आपके घर में सुख , समृद्धि आएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें