Hanuman Shabar Mantra
हुनमानजी , भगवान शिव का अवतार हैं. भगवान हनुमान के रूप में तेजी है जैसी तेजी हमारे मन में होती है क्यूंकि उनकी गति वायु देव की तरह हैं. भगवान हनुमान का अपनी इन्द्रियों पर पूरा नियंत्रण है जैसे वायु देव का. शाबर हनुमान मंत्र दुश्मनों के द्वारा फैलाई गयी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की क्षमता रखता है. हनुमान मंत्र और शाबर वशीकरण मंत्र में एक समानता भी है![]() |
| Hanuman Shabar Mantra |
हनुमान पूजा के समय Hanuman Mantra का जाप करने से भी लाभ मिलता है । यदि आपके जीवन में कुछ भी अमंगल हो रहा है और आप सारे उपाय कर चुके है फिर भी आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।
तो आप हनुमान जी के इन विशेष मंत्रो का जाप करे । आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा ।
हनुमानजी की रक्षा प्राप्त करने के लिए आप गुरु गोरखनाथ द्वारा अविष्कृत इस चमत्कारिक साबर मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं।
हनुमान शाबर मंत्र
विधि :-
हनुमान शाबर मंत्र का जाप करने के लिए काला कपड़ा पहनकर शुक्रवार से शुरुआत करें. इस मंत्र की माला लें और उस माला का 5 बार जाप करें लगातार 5 दिन तक. साधना के अंत में भगवान हनुमान की पूजा और माला के लिए एक गढ्ढा खोदें और जमीन में ये माला डाल दें.
हनुमान शाबर मंत्र
विधि :-
किसी भी खाली स्थान या खाली कुआं देखे । वहां पर लाल मिट्टी से हनुमान जी के मूर्ति बना ले । उस मूर्ति पर सिंदूर और चोला चढ़ा कर हनुमान जी के इस मन्त्र का जाप करे । इस मन्त्र का 21 दिन तक लगातार जाप करे । आपको लाभ अवश्य होगा ।
Panchmukhi Hanuman Mantra
Panchmukhi hanuman mantra एक बहुत की शक्तिशाली और अद्भुत मंत्रो में से एक है ये मन्त्र किसी भी प्रकार के दुःख , संकट को दूर करने की क्षमता रखता है भगवान हनुमान की शक्ति और बहुबल को कौन नहीं जानता ।इस मन्त्र का जाप दिन में कम से कम 11 बार करे । ऐसा करने से आपके सारे दुःख , दर्द, दूर हो जायगी । आपके घर में सुख , समृद्धि आएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें