शाबर मंत्र, तंत्र यंत्र साधना, गुरु गोरखनाथ परंपरा के प्राचीन सिद्ध मंत्र, वशीकरण, सुरक्षा मंत्र, बाधा निवारण मंत्र और शक्तिशाली लोकपरंपरा आधारित साधनाओं का संपूर्ण ज्ञान। यहाँ आप सरल मंत्र विधि, प्रयोग, तांत्रिक माध्यम और आध्यात्मिक जानकारी आसानी से सीख सकते हैं।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

hinglaj mata-devi shabar mantra

हिंगलाज देवी का मंत्र 


मंत्र

हिंगलाज देवी का मंत्र
हिंगलाज देवी का मंत्र 


ओम निरकार भवानी । 
इन्दर की बेटी, ब्रह्मा की साली। 
दोनों हाथ बजावे ताली, जा  बैठी पीपल की डाली।
 इन्द्र मोहॅू, ब्रह्मा मोहूॅ मोहॅू सारी दुनिया। 
दुहाई हनुमान जी, दुहाई हिंगलाज, दुहाई गरूण नारायण की। 
वीर धनज्जय, दुहाई लोना चमाइन की।

हिंगलाज देवी का मंत्र विधि


121 बार मंत्र का जाप करे जाप के बाद सात बार हवन करें  हवन सामग्री गाय का दूध तुलसी पत्ती बेलपत्र पीपल की कोमल पत्ती चार लोग कपूर  शुद्ध देसी घी गुड आम की लकड़ी से हवन करें इससे मंत्र सिद्ध हो जाएगा सिद्ध हो जाने पर टोना किया कराया भूत प्रेत बाधा मैं पढ़कर 11 बार फूंक मारे तो यह सब दोस दूर हो जाये  11 बार जाप करके अपने चारों तरफ हाथ से रेखा खींच ले उससे रक्षा होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->