Rojgar prapti ka shabar mantra sadhan-रोजगार प्राप्ति का मंत्र साधना
![]() |
| रोजगार प्राप्ति का मंत्र साधना |
इस साधना को करने की विधि
- यह साधना सोमवार से प्रारंभ करनी होती है रात के 10:00 बजे के बाद।
- दिशा उत्तर होती है रात्रि में स्नान करके सफेद कपड़े धारण किए जाते हैं और सिर ढका जाता है हाथ में कलावा, माथे पर तिलक लगाया जाता है, आसन लाल रहता हैं ।
- इस साधना में किसी भी रक्षा मंत्र की कोई जरूरत नहीं होती है ।
- सर्वप्रथम गणेश जी का ध्यान करके उनकी पूजा की जाती है जिनके गुरु हैं वह गुरूमंत्र की 21 जाप करें, जिनके गुरु नहीं है वह शिव जी का पूजन करके "ओम नमः शिवाय:" की एक माला जाप करें माला रुद्राक्ष पांच मुखी होगी ।
- इस साधना से 100 पर्सेंट आपको सफलता मिल सकती है अगर यह विधि विधान से की जाती है तो।
- इस मंत्र की पांच माला रात को 10:00 बजे के बाद 21 दिन तक करनी है संकल्प के साथ ।
- इन साधना में रात्रि में भोजन करने से पहले थोड़ा खाने का पदार्थ गाय को खिलाना चाहिए ऐसा करने के बाद ही भोजन करें अगर यह संभव नहीं हो तो रात्रि में भोजन ना करें इस साधना को संपन्न करने के बाद माला को विसर्जित नहीं करना चाहिए तथा माला को गले में धारण रखना चाहिए।
मँत्र
।।ॐ सोमाबती भगवती बरकत देहि उत्तीर्ण
सर्व बाधा स्तंभय रोंशीणी इच्छा पूर्ति कुरु कुरु
कुरु सर्व वश्यं कुरु कुरु कुरु हूं तोशीणी नमः।।
आपकी मनोकामना पूर्ण हो इस आशा के साथ इस मंत्र का जाप बताया है, बताई हुई विधि के साथ पूर्ण करने पर आशातीत फल प्राप्त होता है इसमे कोई संदेह नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें