-->

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

Pitra dosh Shabar Mantra

Pitra dosh Shabar Mantra


हमारे जीवन में हर चीज़ का बहुत महत्व होता है ! इसी कर्म में आते है ! हमारे पितृ , पितरो को देवता तुल्य माना गया है ! हमारे पूर्वज  ही हमारे पितृ होते है !  हमारे पूर्वजो कि आत्माओ में कुछ ऐसी, आत्माये होती ही, जिनको किसी न किसी वजह से शांति नहीं मिल पाती ! मृत्यु के बाद भी , उनका स्नहे अपने परिवार के साथ जुड़ा रहता है ! और जब हम, उनकी आत्मा कि शांति के लिए कोई उपाए नहीं करते तो ! वो आत्माये हमको वो कार्य याद दिलाने के लिए !  मुश्किले उत्पन करती रहती है ! जिनमे से मुख्य है !


Pitra dosh Shabar Mantra
Pitra dosh Shabar Mantra


  •  शारीरिक कोई परेशानी न होते हुए भी , संतान का न होना !
  •  बार-बार गर्भ का गिर जाना ! या सन्तान उत्पन करने में परेशानी !
  •  हर काम में मुश्किलों का सामना करना !
  •  घर में हर वक्त, कलह का होते रहना !
  •  किसी कन्या या लड़के कि शादी में बार-बार अड़चन आना !
  •  बुरे स्वप्न जादा आना !
  • समाज में मान-सम्मान कि कमी !
 इसे भी पढ़े :-काली माता दर्शन शाबर मंत्र

Shitala Mata Mantra | शीतला माता मंत्र





|| मन्त्र ।।

 पितृ परम पर्वता विराजे, हम कर जोड़े खड़े सकारे।
 होम धूप की होय अग्यारी, पितरदेव दरबार तुम्हारी।
 पितर मनावे हार द्वार में बरकत बरणे, बार-बार मैं अपने गौत्र के पितर मनाऊँ ।
 सातो सातहि सिर ही झुकाऊँ, जो न माने मेरी बात, नरसिंह को झुकाऊँ माथ। 
वीर नरसिंह दहाड़ता आवे, मूर्छ-पूंछ कोप हिलावे। 
हन - हन हम करे हंकार, प्रेत-पितर पीड़ा फटकार । 
कोड़ा मारे श्री हनुमान, सिद्ध होंय सब पूरन काज। 
दुहाई दुहाई राजा रामचंदर महाराज की।

नोट :- इस मंत्र की विधि नहीं बताई गई है 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->