शाबर मंत्र, तंत्र यंत्र साधना, गुरु गोरखनाथ परंपरा के प्राचीन सिद्ध मंत्र, वशीकरण, सुरक्षा मंत्र, बाधा निवारण मंत्र और शक्तिशाली लोकपरंपरा आधारित साधनाओं का संपूर्ण ज्ञान। यहाँ आप सरल मंत्र विधि, प्रयोग, तांत्रिक माध्यम और आध्यात्मिक जानकारी आसानी से सीख सकते हैं।

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

Ganesh-vidya ke shabar mantra-ganapati ke panch baan

 Ganesh-vidya ke shabar mantra- गणेश-विद्या के शाबर मन्त्र

गणपति के पांच बाण

Ganesh-vidya ke shabar mantra
Ganesh-vidya ke shabar mantra


  1.   ॐ गुरु जी समरूँ, गुणपति साधू, लाण डाकण मार । चार सोकोत्तरे पाए लगाई। गुण-पति राजा घोड़े चडोया, भूत-पलीत में विधन हमेशा होंकारा । पोछा फरे, तो माई पावती जी का दूध हराम करे।
  2. ॐ गुरु जी गुणेश बोले मोले ! सवा सेर लाई खावे । होंकारा सो कोस जावे। हमेश होकारा । पीछा फरे, तो माई पार्वती जी का दूध हराम करे।
  3. ॐ गुरु जी, बोडोया वीर ! तूं बलीयो वीर । जब लग तारी सेवा करू, लीला थई शिर धरूं । माथे मांड पलाण, गसाण मांथी मुठी करूं। कहोने सन्तो राम-राम।
  4. ॐ गुरु जी ! तम गणेश-गौरी का पूत । ज्यां समरू त्या आयो जीत । तमारा पिता जी ईश्वर महादेव, साची तमारी सेवा करूं। हमेश कामे पधारो और लाडू, सौंदुरनी पड़ी, लवींग, सोपारी पान-बीई श्री गुणपतिना उर मां घरू।
  5. ॐ गुरु जी! सोधबाई से चला आय, राजा-प्रजा लागे पाई । वाटे-घाटे न मारी ओजवाई । ज्यां समरू, त्यां आगेवान ।

विधि

गणेश चतुर्थी के दिन लाल लंगोट पहनकर, गणपति की मूर्ति को अपने सामने लाल कपड़े पर अक्षत और दूर्वा के ऊपर रखे । फिर दूध, दही, जल से क्रमशः स्नान कराए।

 स्नान करते समय-'ॐ गुरु जी गं गणपतये नमः', 'ह्रीं गं गणपतये नमः' यही मन्त्र पढ़ता रहे । स्नान के बाद सिन्दूर लगाए, लाल पुष्प चढ़ाए। चूरमे के लड्ड का नैवेद्य और लौंग, सुपारी, पान का बीड़ा और दक्षिणा (रुपए-पैसे) सम्मुख रखे । गुग्गुल की धूप देकर, आरती करे । इसके बाद उक्त 'पञ्च-वाण-मन्त्रों का जप करे-पांच माला । जप पूरा होने पर प्रसाद के लड्ड का भोजन करे। जो शेष बचे, उसे भूमि में गाड दे। आसन के ऊपर का अक्षत संभाल कर रख ले । इच्छित कार्य में लाते समय गुग्गुल की धूप देकर 'पांच-वाण-मन्त्रों को पाँच बार बोलकर अक्षत में कार्य का चिन्तन करे। इससे इच्छित कार्य पूर्ण होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->