शाबर मंत्र, तंत्र यंत्र साधना, गुरु गोरखनाथ परंपरा के प्राचीन सिद्ध मंत्र, वशीकरण, सुरक्षा मंत्र, बाधा निवारण मंत्र और शक्तिशाली लोकपरंपरा आधारित साधनाओं का संपूर्ण ज्ञान। यहाँ आप सरल मंत्र विधि, प्रयोग, तांत्रिक माध्यम और आध्यात्मिक जानकारी आसानी से सीख सकते हैं।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

bhairvnath shabar mantra

भैरवनाथ शाबर मंत्र


मंत्र


“ॐ नमो भैरूनाथ, काली का पुत्र हाजिर होके, 
तुम मेरा कारज करो तुरत । कमर विराज मस्तंग लंगोट, 
घूघर माल । हाथ बिराज डमरू खप्पर त्रिशूल । 
मस्तक विराज तिलक सिंदूर । शीश विराज जटाजूट, 
गल विराज नादे जनेऊ । ॐ नमो भैरूनाथ काली का पुत्र !
 हाजिर होके तुम मेरा कारज करो तुरत । 
नित उठ करो आदेश-आदेश ॥”


विधि :
bhairvnath shabar mantra
bhairvnath shabar mantra


निम्न मन्त्र नवरात्री, दीपावली या सूर्यग्रहण की रात्रि में सिद्ध करें । त्रिखुटा चौका देकर, दक्षिण की ओर मुंह करके, मन्त्र का जप 1008 बार करें । तब लाल कनेर के फूल, लड्डू, सिंदूर, लौंग, भैरव देव को चढ़ावें । जप से पहले भैरव देव की पंचोपचार पूजा करें । अखंड दीपक निरंतर जलता रहना चाहिए । जप के दशांश का हवन छार, लौंग छबीला, कपूर, केसर से करें । जब भैरव जी भयंकर रूप में दर्शन दें तो डरें नहीं । तत्काल फूल की माला उनके गले में डालकर बेसन का लड्डू उनके आगे रखकर वर मांग लेना चाहिए । श्री भैरव दर्शन न दें तो भी कार्य सिद्धि अवश्य होगी । दर्शन न मिले तो उनकी मूर्ति को माला पहनाकर लड्डू वहीं रख दें । अभीष्ट कार्य कुछ ही दिनों में हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->