-->

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

bhairvnath shabar mantra

भैरवनाथ शाबर मंत्र


मंत्र


“ॐ नमो भैरूनाथ, काली का पुत्र हाजिर होके, 
तुम मेरा कारज करो तुरत । कमर विराज मस्तंग लंगोट, 
घूघर माल । हाथ बिराज डमरू खप्पर त्रिशूल । 
मस्तक विराज तिलक सिंदूर । शीश विराज जटाजूट, 
गल विराज नादे जनेऊ । ॐ नमो भैरूनाथ काली का पुत्र !
 हाजिर होके तुम मेरा कारज करो तुरत । 
नित उठ करो आदेश-आदेश ॥”


विधि :
bhairvnath shabar mantra
bhairvnath shabar mantra


निम्न मन्त्र नवरात्री, दीपावली या सूर्यग्रहण की रात्रि में सिद्ध करें । त्रिखुटा चौका देकर, दक्षिण की ओर मुंह करके, मन्त्र का जप 1008 बार करें । तब लाल कनेर के फूल, लड्डू, सिंदूर, लौंग, भैरव देव को चढ़ावें । जप से पहले भैरव देव की पंचोपचार पूजा करें । अखंड दीपक निरंतर जलता रहना चाहिए । जप के दशांश का हवन छार, लौंग छबीला, कपूर, केसर से करें । जब भैरव जी भयंकर रूप में दर्शन दें तो डरें नहीं । तत्काल फूल की माला उनके गले में डालकर बेसन का लड्डू उनके आगे रखकर वर मांग लेना चाहिए । श्री भैरव दर्शन न दें तो भी कार्य सिद्धि अवश्य होगी । दर्शन न मिले तो उनकी मूर्ति को माला पहनाकर लड्डू वहीं रख दें । अभीष्ट कार्य कुछ ही दिनों में हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->