बहु उपयोगी शाबर-मन्त्र
आज हम एक ऐसे बहु उपयोगी शाबर मंत्र के बारे में बता रहे जो एक मंत्र आपकी सारी समस्या का हल हो जायेगा यह मंत्र बहुत शक्तिशाली है कोई व्यक्ति किसी व्याधि से पीड़ित हो, पीड़ा मारे छटपटा रहा हो यदि किसी घर में धन, सन्तान, पशु की वृद्धि न होती हो, कोई-न-कोई आधि-व्याधि लगी रहती हो आदि का प्रयोग व विधि सहित नीचे बता रखा है।
बहु उपयोगी शाबर-मन्त्र |
मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरन को, ईश्वर वाचा।
अजरी बजरी बाड़ा बज्जरी, मैं बज्जरी बाँधा दशौ दुवार छवा।
और के धालों, तो पलट हनुमन्त बीर उसी को मारे ।
पहली चौकी गनपती, दूजी चौकी हनुमन्त,
तीजी चौकी में भैरों, चौथी चौकी देह, रक्षा करन कों आवें श्रीनरसिंह देव जी।
शब्द-साँचा, पिण्ड काँचा, चले मन्त्र ईश्वरी वाचा।
प्रयोग (1)
घर-बाहर, देश-परदेश, जङ्गल या श्मशान में, जहाँ कहीं भी रहें, इस मन्त्र को पढ़कर बैठे या रात में सो जाएँ, तो विषैले जीव, हिंसक जीव, वध करनेवाले, लूटनेवाले अथवा कोई आघात करनेवाले दूर ही खड़े रहेंगे, देह को स्पर्श नहीं कर सकेंगे। मन्त्र को पढ़ते हुए अपने चारों ओर रेखा खींच ले या जल छिड़क ले, तो 'सुरक्षा-कवच' बन जाता है
इस के बार अनेक प्रकार के मंत्रों की बुक के लिए यहां पर क्लिक करें यहां पर क्लिक करें
प्रयोग (2)
यदि कोई व्यक्ति किसी व्याधि से पीड़ित हो, पीड़ा मारे छटपटा रहा हो अथवा अज्ञात कारणों से उसका शरीर अकड़ने लगे, मूर्छा आ जाए, तो इस मन्त्र द्वारा झाड़ देने पर वह व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ, प्रसन्न हो जाता है।
प्रयोग (3)
यदि किसी घर में धन, सन्तान, पशु की वृद्धि न होती हो, कोई-न-कोई आधि-व्याधि लगी रहती हो और लोग उसे अशुभ मानकर छोड़ने के लिए तैयार हों, तो उस घर में जितने द्वार हों, उतने ही लोहे के कील और एक मुट्ठी उड़द की व्यवस्था करे। कीलों और उड़द के दानों को अलग-अलग उक्त मन्त्र द्वारा अभिमन्त्रित कर ले । फिर मन्त्र पढ़ते हुए सबसे भीतरी कमरे में प्रवेश करे और यही मन्त्र पढ़ते हुए उड़द के दाने फेंकते हुए कमरे के बाहर निकल आए तथा उसकी चौखट पर एक लोहे की कील इसी मन्त्र को पढ़ते हुए गाड़ दे।। इसी प्रकार क्रमशः प्रत्येक कमरे के भीतर जाकर उड़द फेंकते हुए बाहर आ उसकी चौखट पर कील गाड़ते हुए घर के बाहर आकर मुख्य द्वार में भी पूर्व-वत् कील ठोंक दे। आँगन और बरामदों में केवल उड़द के दाने बिखेरने चाहिए। मात्र इतनी क्रिया से घर के ग्रह-दोष सदा के लिए दूर हो जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें