Bacho ke liye Tabiz Shabar Mantra
बच्चों के लिए गंडा देने का मन्त्र "
bacho ke liye tabiz shabar mantra
बंध तो बंध मौला मुर्तजा अली का बंध,
कीड़े और मकोड़े का बंध,
ताप और तिजोरी का बंध,
जूड़ी और बुखार का बंध,
नजर और गुजर का बंध,
दीठ और मूठ का बंध,
कीये और कराये का बंध,
भेजे और भिजाये का बंध,
नावत पर हाथन का बंध न बंध तो
बांध मौला मुर्तजा अली का बंध,
राह और बाट का बंध,
जमीन और आसमान का बंध,
घर और बाहर का बंध,
पवन और पानी का बंध,
कुआँ और पनिहारी का बंध,
लोह और कलम का बंध,
बंध तो बंध मौला मुर्तजा अली का बंध।"
विधि:- रोगी की एड़ी से शिखा तक काला डोरा नापकर, इस मन्त्र द्वारा उसमें 21 गाँठ लगायें तथा सवा पाव मिठाई मँगाकर मुर्तजा के नाम से बालकों को बाँट दें। फिर गंडे को लोबान की धूनी देकर बालक के गले में बाँध दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें