-->

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

khappar siddhi mantra

 भैरव जी की खप्पर सिद्धि साधना विधान

मुख्य रूप से भैरव को रविवार को दूध की खीर, सोमवार को मोदक (लड्डू), मंगलवार को घी-गुड़ से बनी हुई लापसी, बुधवार को दही-चिवड़ा, गुरुवार को बेसन के लड्डू, शुक्रवार को भुने हुए चने तथा शनिवार को उड़द के बने हुए पकौड़े का नैवेद्य लगाते हैं, इसके अतिरिक्त जलेबी, सेव, तले हुए पापड़ आदिका नैवेद्य लगाते हैं भैरव साधना मुख्यतः रात्रि में ही सम्पन्न की जाती है। भैरव साधना में केवल तेल के दीपक का ही प्रयोग किया जाता है, इसके अतिरिक्त गुग्गुल, धूप-अगरबत्ती जलाई जाती है।

khappar siddhi mantra
khappar siddhi mantra


 भैरव साधना में केवल ‘काली हकीक माला’ का ही प्रयोग किया जाता है इसके अलावा रुद्राक्ष माला का भी प्रयोग किया जाता है यह साधना सरल, उपयोगी और अचूक फलप्रद मानी गई है, कहा जाता है कि भैरव साधना का फल हाथों-हाथ प्राप्त होता है भैरव साधना सकाम्य साधना है, अतः कामना के साथ ही इस प्रकार की साधना की जानी चाहिए।भैरव जी की खप्पर साधना से विशेष लाभ और अनेक प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है मिट्टी के घड़े के फोड़े हुए अर्ध खंड को सामान्यतः खप्पर कहते हैं।

ओर जाने इनके बारे मे:-

असावरी शाबर मन्त्र 

कालि का आप्तकाम मन्त्र

 महा-काली बाँध मन्त्र 

प्रेत-जागृति व श्मशान-जागृति

कीलक मन्त

भूत-प्रेत-बाधा-नाशक मन्त्र 

 किंतु इसका तात्पर्य योगसाधकों, औघड़ों तथा कापालिकों द्वारा प्रयुक्त खाद्यपात्र के अर्थ में भी माना जाता है, जो नरकपाल निर्मित होता था। खप्पर सिद्धि जिसका विवरण केवल गुरु शिष्य परंपरा में ही प्राप्त होता हैं खप्पर मंत्र की सिद्धि के बाद खप्पर का प्रयोग कैसे करना है यह सिद्ध गुरु बताते हैं


खप्परसिद्धि मन्त्र 

सत नमो आदेश, गुरु जी को आदेश ॐ गुरु जी,
 खप्पर धर्ती, खप्पर आकाश खप्पर तीन लोक में करे
 निवास पहिला खप्पर ॐकार का, दूसरा खप्पर सिद्धों का,
 तीसरा खप्पर धर्ती सारी, चौथा खप्पर की ज्योति प्रकाश, 
कौन खप्पर आटे-घाटे कौन खप्पर ब्रह्मा बाटे, 
कौन खप्पर खाय खीर कौन खप्पर उद्धारे शरीर 
चान्दी खप्पर आटे-घाटे, सोना खप्पर ब्रह्मा बाटे, 
जहरी खप्पर खाय खीर, मिट्टी खप्पर उद्धारे शरीर 
खप्पर में खाय मसान में लेटे काल भैरव की पूजा कौन मेटे।
 राजा मेटे 'राज' पाट से जाय योगी मेटे योग ध्यान से 
जाय प्रजा मेटे दूध-पूत से जाय काल भैरव कपले केश, 
गुरु का बालका करता फिरे अलेष-अलेष, काला, 
पीला, तोतला तीनों रहे पाताल, मस्तक बिन्दी सिन्दूर की, 
हनुमान भैरव योद्धा करें रक्षपाल, नाथ जी गुरु जी को आदेश। आदेश।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->