-->

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

hinglaj devi ka shabar mantra

  हिङ्गलाज देवी का शाबर मन्त्र 

आज हम आपको मां हिगलाज माता के बारे में एक बहुत ही प्रभावशाली व शक्तिशाली मां हिगलाज के शाबर मंत्र के बारे में बताने जा रहे है यह मां हिगलाज माता का दुर्लब शाबर मंत्रों में से एक शाबर मंत्र है जिसका प्रयोग कर माता हिगंलाज का आशीर्वाद प्राप्त कर पायेगे। जो आपके जीवन में आपने वाले अनकों कष्टों को दूर कर पायेगे।

 

hinglaj devi ka shabar mantra,मां हिगलाज माता, हिङ्गलाज देवी का शाबर मन्त्र , hinglaj mata ka mantra, shabar mantra hinglaj mata, hinglaj devi
hinglaj devi ka shabar mantra


ॐ निरङ्कार भवानी । 

इन्दर की बेटी, ब्रह्मा की साली। 

दोनों हाथ बजावे ताली, जा बैठी पीपल की डाली।

 इन्द्र मोहूँ, ब्रह्मा मोहूं, मोहूँ सारी दुनिया। 

दुहाई हनुमान जी, दुहाई हिङ्गलाज, दुहाई गरुण नारायण की । 

वीर धनञ्जय, दुहाई लोना चमाइच की।



विधि : 

 121 बार उक्त मन्त्र का जप करे। जप के बाद सात बार हवन करे । हवन-सामग्री-गाय का दूध, तुलसी-पत्ती, बेल-पत्र, पीपल की कोमल पत्ती, 5 लौंग, कपूर, घी, गुड़। आम की लकड़ी में हवन करे । इससे मन्त्र सिद्ध हो जायगा। सिद्ध हो जाने पर टोना टमानी, प्रेत-बाधा में 11 बार इसे पढ़कर फूंक मारे, तो ये सब दोष दूर होंगे । 11 बार जप करने से आत्म-रक्षा होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->