शाबर मंत्र, तंत्र यंत्र साधना, गुरु गोरखनाथ परंपरा के प्राचीन सिद्ध मंत्र, वशीकरण, सुरक्षा मंत्र, बाधा निवारण मंत्र और शक्तिशाली लोकपरंपरा आधारित साधनाओं का संपूर्ण ज्ञान। यहाँ आप सरल मंत्र विधि, प्रयोग, तांत्रिक माध्यम और आध्यात्मिक जानकारी आसानी से सीख सकते हैं।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

lon chamrin shabar mantra shadhana

लोना चमारी शाबर मंत्र साधना 

 शाबर मंत्र द्वारा लोना चमारी को सिद्ध करने से साधक भूत-प्रेत, जादूटोना, डाकिनी-शाकिनी, जिन्न बाधा, तांत्रिक माया जाल, काला जादू व रक्षा करने हेतु, इन सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करता है।

लोना चमारी शाबर मंत्र साधना 



लोना चमारी शाबर मंत्र 


ॐ नमो आदेश गुरु को


लूना चमारीन जगत की बिजुरी मोती हेल चमके


जो "अमुक" पिंड में जान करे विजान करे तो उस रंडी पे फिरे दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की फिरे


मेरी भक्ति


गुरु की शक्ति


फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ||


मंत्र साधना विधि :


संध्या के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके आसन बिछाकर बैठ जाये। सामने एक तेल का दीपक जलाये | साधना के पहले दिन दो लडूड, एक मीठा पान, दो लौंग, दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और अगले दिन किसी उजाड़ स्थान पर जाकर फेंक आयें। अब सबसे पहले गुरु पूजन करें फिर गणेश जी का पूजन करें। ऐसा करने के उपरांत रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ सुरक्षा चक्र बना ले। अब उपरोक्त शाबर मंत्र के अपने सामर्थ्य अनुसार जप करें। प्रतिदिन समान मात्रा में जप करें, किसी दिन कम या किसी दिन अधिक ऐसा बिल्कुल न करें। साधना को 21 दिन तक लगातार करें। 21वें दिन फिर से साधना में दो लडूड, एक मीठा पान, दो लौंग, दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और इससे अगले दिन किसी उजाड़ स्थान में फेंक आयें -


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

-->