भैरव बाबा की अड़चन-मुक्ति की सुरक्षित और पारंपरिक उपासना-विधि
यह विधि पूरी तरह सुरक्षित, सात्विक और धार्मिक ग्रंथों में वर्णित भैरव उपासना पर आधारित है।
आप इसे घर पर भी कर सकते हैं—कोई हानिकारक या तांत्रिक क्रिया नहीं है।
⭐ 1. सरल भैरव पूजा (अड़चन हटाने के लिए)
समय: सुबह या रात्रि 9–12 बजे के बीच
स्थान: घर के पूजाघर में या किसी भैरव मंदिर में
![]() |
| Bhairav Baba Aarchan Mukti Upay | Safe & Powerful Remedies |
विधि:
दीपक (सरसो/तिल का तेल) जलाएँ
भैरव बाबा के चित्र/प्रतिमा पर लाल फूल चढ़ाएँ
थोड़ा सा जल + रोली + धूप अर्पित करें
ध्यान शांत करके केवल मनोकामना करें
नीचे दिया हुआ भैरव अड़चन-निवारक मंत्र 108 बार जपें
2. अड़चन-निवारक ‘भैरव मंत्र’ (सुरक्षित मंत्र)
मंत्र:
“ॐ ह्रीं कालभैरवाय नमः”
यह मंत्र पूरी तरह सुरक्षित है और
मानसिक रुकावट, डर, नेगेटिविटी, काम में बाधा, मानसिक भ्रम जैसी अड़चनों को दूर करने में मदद करता है।
जाप नियम:
रोज़ 11, 21 या 108 बार
लाल आसन पर बैठकर
केवल शुद्ध मन से
3. भैरव बाबा का ‘सरल अड़चन-मुक्ति उपाय’ (खाना पकाने जितना आसान)
यह किसी भी प्रकार का टोटका नहीं है—बस आध्यात्मिक उपाय।
विधि:
शनिवार या रविवार की सुबह
किसी चौराहे पर कुत्ते को 2 रोटी + थोड़ा गुड़ खिलाएँ
यह भैरव बाबा को प्रसन्न करने का पारंपरिक साधन माना जाता है
इससे रास्ते की अड़चनें, काम में रुकावट, डर और अनहोनी दूर होती है
4. भैरव बाबा का “दूध-दीपक उपाय” (पूरी तरह सुरक्षित)
एक कटोरी में थोड़ा गाय का दूध लें
उसमें 4 बूंद सरसों तेल डालें
दीपक बनाकर भैरव चित्र के सामने जलाएँ
मन में अड़चन दूर होने की प्रार्थना करें
⚠️ कोई तंत्र-विधि नहीं, सिर्फ आध्यात्मिक उपाय है।