अघोरी शिव जंजीरा काट मंत्र-Agori shiv janjira kat mantra
आप हम आपको अघोरी शिव का काट जंजीरा मंत्र के बारे में सम्पूर्ण मंत्र एंव उनके कार्य व प्रभाव तथा विधि सहित की जानकारी देने जा रहे है। अघोरी शिव जंजीरा मंत्र बडे से बडे तंत्र व मंत्र की काट की जा सकती है। अघोरी शिव जंजीरा मंत्र से बढकर कोई काट मंत्र नहीं है। यह एक स्वयं सिद्ध एवं पूर्ण परीक्षित मंत्र है। इस मंत्र से किसी प्रकारी चोकी तंत्र मंत्र आदि का काट किया जा सकता है। यह अघोरी शिव जंजीरा काट मंत्र एक बहुत की पाउरफुल मंत्र है।
Agori shiv janjira kat mantra |
अघोरी शिव जंजीरा काट मंत्र
ओम नमो आदेश गुरू को अघोरी रूप में शिव जी आए तेतीस कोटि देवता लाए देवता लाके क्या करें तंत्र काटे मंत्र काटे जंतर काटे बुरी विद्या काटे अच्छा विद्या काटे लगे लगाया को काटे भेज भजाय को काटे चौकी काटे बंधन काटे चौहद तंत्र काटे अपने को काटे पराए को काट हांडी काटे बाण काटे मोठ काटे चोट काटे जल काटे थल काटे धरती काटे आकाश काटे जहर काटे जूवर काटे लोहे का त्रिशूल अग्नि की धार काटने वाले कौन महादेवा अघोर रूपी चले मंत्र फूरे वाचा महादेव का शब्द साचा सत्य नाम आदेश बाबा गोरखनााि का तत्सम।
विधिः-
इस मंत्र को सिद्ध करने की कोई बाध्यता नही फिर भी कोई साधक मंत्र को सिद्ध करना चाहता है तो कोई शिव मंदिर जहां शिवलिंग स्थापित हो उस मंदिर में जाकर अपने साथ एक लोटा जल एंव पंच अमृत बना कर ले जाए ओर फिर मंदिर में जाकर इस मंत्र को 108 बार इस पंच अमृत में पढकर शिवलिंग कर अर्पित कर देवें । फिर इस मंत्र किसी उपर मंत्र तंत्र चोकी हो तो उसको 5 निंबु एक-एक हाथ और एक-एक पैर और एक सिर पर देकर फिर इस मंत्र को 108 बार पढकर फिर उस निंबु को काट कर फेक देवें को हर प्रकार का काट हो जायेगा।
- Surksha vir chalana mantra सुरक्षा का बीर चलाना मंत्र
- साधना-सिद्धि अथवा तांत्रिक प्रयोग के समय सुरक्षा मन्त्र
- अमोघ-मंत्र पिशाच, खवीस, नजर, टोकार, कीलन का
- हर तरह की तंत्र बाधा का रक्षा कवच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें